Testimonial

 Dr Rajesh Jain | Yuvraj (9 Age), Ghariyaband

डाॅ राजेश जैन ने किये 9 साल के बच्चे का सफल ब्रेन ट्यूमर सर्जरी

9 साल का युवराज जो गरियाबंद जिले का है पिछले कुछ महीनो से सिर एवं गर्दन दर्द से तकलीफ में रहता था इसके ईलाज के लिए मम्मी पापा काफी दौड़ धूप करते करते परेशान तथा स्थानिय डाॅक्टर से ईलाज करा रहे थे पर कोई सुधार नही होता था। उसके पिता एक किसान है उनको श्री मेंडिशाईन हाॅस्पिटल रायपुर के डाॅ राजेश जैन के बारे में पता चला तो श्री मेडिशाईन हाॅस्पिटल में परामर्श लिये परामर्श एवं जांच के बाद डॅा जैन ने उसे ब्रेनट्यूमर होने की बात कही एवं तुरन्त सर्जरी कराने का सलाह दिये। डाॅ राजेश ने 9 वर्षीय बच्चे का ब्रेन ट्यूमर की सफल सर्जरी करके नये जीवन दियें । अब वह पूरी तरह से स्वस्थ्य है उनके परिवार वाले डाॅ जैन को धन्यवाद दिये एवं उनके प्रति आभार व्यक्त किये।

Yuvraj (9 Age), Ghariyaband, Patient
 Dr Rajesh Jain | Smt Rumi Bai Koram (Bastar)

> डाॅ राजेश जैन ने किये बे्रन ट्यूमर का सफल आॅपरेशन

हाल में ही प्रतिष्ठित न्यूरोसर्जन डाॅ राजेश जैन ने एक 55 वर्षीय महिला रूमी बाई कोर्रम का बे्रन ट्यूमर का सफल आॅपरेशन कर उसके प्राणों की रक्षा की। कोंडागांव बस्तर की रहने वाली इस महिला को पिछले 2 शालों से तकलीफ थी जिसके वहां के स्थानीय डाक्टर इलाज कराया जा रहा था पर कोई फायदा नही हुआ। फिर उसे लगातार झटके आने लगे उसके परिवार जनों ने उसे डाॅ.जैन को दिखाया फिर जाॅच के बाद उसे बे्रन ट्यूमर होने की जानकारी दी। विगत 3 जुलाई को डाॅ जैन ने महिला के ब्रेन ट्यूमर का सफल आंपरेशन किया अब वह महिला पूर्ण रूप से स्वास्थ्य है। उस महिला के पति जो पेशे से एक ड्राईवर है व परिवार जनांे ने डाॅ जैन के प्रति आभार व्यक्त किया जिन्होनें सही समय पर उस महिला का बे्रन ट्यूमर सफल  आपरेशन कर उसकी जान बचाई।

Smt Rumi Bai Koram (Bastar), Patient
Copyrights ©2017: Dr. Rajesh Jain - Design & Developed by TRINITY SOLUTIONS